केंद्रीय विद्यालय में फर्स्ट 01 अप्रैल से होगा एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

अभिभावकों के लिए बहुत ही अच्छी खबर। बहुत सारे अभिभावक केंद्रीय विद्यालय मैं अपने बच्चों के एडमिशन के सपने देखते हैं।

उनके लिए बोहोत हीं अच्छी खबर।।।

केंद्रीय विद्यालय में फर्स्ट 01 अप्रैल से होगा एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू जल्दी आबेदन करें।।

देश के 1254 केंद्रीय विद्यालयों मे session 2024 – 2025 में होगा one class मैं एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन 1 अप्रैल से शुरू !
पहली कक्षा में अपने बच्चों के एडमिशन के लिए इच्छुक अभिभावक official website  http://kvsagathan.nic.in  और  http://kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर 01 अप्रेल से online आबेदन कर सकते हैं। केंद्रीय विद्यालय में 2024 साल में प्रवेश हेतु सेवारत कर्मचारियों के बच्चे पोते पोतियोँ। रिटायर्ड कर्मचारीयों के बच्चों पोते पोतियो को प्राथमिकता दी जाएगी।
7 वर्षों के अंदर माता या पिता के पोस्टिंग स्थानांतरण के आधार पर भी प्राथमिकता दी जाएगी
आवेदन करने के लिए जन्म प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र PWD प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, बच्चों की पासपोर्ट साइज तस्वीर, संलग्न करने होंगेँ।
बच्चों की उम्र सीमा 6 साल से 8 साल तक होना चाहिए।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*